India Pakistan Ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया है। दोनों देशों ने इसका ऐलान कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने चार घंटे के भीतर ही संघर्ष विराम तोड़कर अपने नापाक इरादे जाहिर कर दिए। हालांकि भारतीय सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देती रही। पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारत के लोगों का खून खौल उड़ा है। लोग अब पहले से भी ज्यादा पाकिस्तान से नाराज हैं। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली , रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल समेत तमाम खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी।
India Pakistan Ceasefire: क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर सहवाग ने एक मशहूर हिंदी कहावत का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किया, “कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है”। इतना ही नहीं स्टोरी शेयर करते हुए सहवाग ने यह भी लिखा, ‘वे नहीं सुधरेंगे।’ इससे साफ पता चलता है कि सहवाग किसी और पर नहीं बल्कि सीजफायर तोड़ने पर पाकिस्तान पर भड़के हुए हैं।
भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है।’ हालांकि, चहल की स्टोरी में यह नहीं लिखा है कि वह यह बात किससे कह रहे हैं। लेकिन ये तो साफ है कि चहल ने इन शब्दों का इस्तेमाल पाकिस्तान के लिए ही किया है।
IPL 2025 पर एक हफ्ते के लिए लगा प्रतिबंध
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला आईपीएल मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोकना पड़ा। युजवेंद्र चहल की बात करें तो वह इस बार आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)