LPG Cylinder Price: खुशखबरी…एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, चेक करें नए रेट

145

LPG Cylinder Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार चौथे महीने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। 1 जुलाई को संशोधित नई दरों के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपये की कटौती की गई है। जबकि, घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

LPG Cylinder Price: नई दरें आज से ही लागू

एलपीजी सिलेंडर की कीमत तय करने के लिए हर महीने की शुरुआत में होने वाली संशोधित दरों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कमी की गई है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1,665 रुपये हो गई है। जबकि जून में इसकी कीमत 1,723.50 रुपये थी। वहीं मई में 19 किग्रा वजन के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,747.50 रुपये, अप्रैल में 1,762 रुपये और मार्च में 1,803 रुपये थी।

इस तरह मार्च से लेकर अब तक 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 138 रुपये की कटौती हो चुकी है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में की गई कटौती के बाद अब कोलकाता में इसकी कीमत 1,826 रुपये से घट कर 1,769 रुपये हो गई है। इसी तरह मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1,674.50 रुपये की जगह 1,616 रुपये और चेन्नई में 1,881 रुपये से कम होकर 1,823.50 रुपये में मिल रहा है।

Related News
1 of 8

LPG Cylinder Price: ऑयल कंपनियों ने घटाएं दाम

गौरतलब है कि ऑयल कंपनियां कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर पिछले कुछ महीने से लगातार मेहरबान हैं। आंकड़ों पर गौर करें, तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इससे पूर्व अप्रैल, मई और जून के महीने में भी कटौती की गई थी। मौजूदा वित्तीय वर्ष में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में अप्रैल के महीने में 41 रुपये प्रति सिलेंडर, मई के महीने में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर और जून के महीने में 24 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...