एटा में पहुंचा टिड्डियों का दल, किसानों में दहशत

0 22

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते से होकर टिड्डियों (Locust ) का दल ने एटा जनपद के कई इलाकों में दस्तक दे दी है। वही एटा डीएम सुखलाल भारती ने जनपद के कृषि विभाग को सख्ती से जनपद किसानों को जागरूक करने के लिए टिड्डियों को भगाने हेतु पूरी तैयारी कर रखी थी।जिसके बाद टिड्डी दल जनपद के किसानों का किसी तरह का कोई नुकसान नहीं कर सका।

एटाः दहेज की भेंट चढ़ी एक और बेटी, हत्यारे फरार

कृषि विभाग के अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि इसमें सबसे पहले हमने यहाँ जो एसएमएस भेजने का सिस्टम हैं हमने जनपद के एक लाख पाँच हजार किसानों को मैसेज भेजा जिसमें टिड्डी (Locust ) दल से बचाव के तरीके बताते हुए जागरूक किया गया था। वही दिन में जो टिड्डी दल (Locust ) खेतों के ऊपर मंडरा रही हैं उसमें गांव वालों को अपने घर से निकल कर बाहर आना है और अपने बर्तनो से या थाली,कनस्तर,ड्रम आदि से आवाज करना है जिससे वह टिड्डी दल वहां से आगे निकल जाए।

Related News
1 of 89
थाली बजाकर टिड्डियों को भगाया…

अधिकारी ने बताया कि हमने फायर ब्रिगेड की मदद से हमने दवाई का छिड़काव किया गया है लेकिन वहाँ पहले ही गांव वालों ने डंडों से थाली से आवाज कर के भगा दिया इस तरह से जनपद से टिड्डियों को भगाया गया अगर अब भी टिड्डी दल जनपद में हमला करता है तो हम लोग पूरी तरह से तैयार है हमारे पास पूरी दवाएं हैं हाईब्रिड की मशीनें हैं।

देवरियाः महिला के सामने अपने ‘गुप्त अंग’ का प्रदर्शन करने वाला SHO गिरफ्तार

(रिपोेर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...