Lockdown: सील हुये गोदाम से बेची जा रही थी शराब, एसपी ने छापा मारकर दबोचा

0 45

जालौन–कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी द्वारा पहले21 दिन फिर 19 दिन के लॉक डाउन (lockdown) किये जाने की घोषणा की। लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद शराब की डिमांड और बढ़ गई।

यह भी पढ़ें-भारत में अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं धूल भरी आंधी

ऐसे में (lockdown) तस्कर अवैध तरीके से शराब की सप्लाई करने में जुट गये। इसकी सूचना जब जालौन के एसपी डॉक्टर सतीश कुमार को हुई कि शहर के एक गोदाम से चोरी छिपे देशी और अंग्रेजी शराब की सप्लाई हो रही है, जिस पर उन्होंने खुद गोदाम पर छापेमारी की है।

UP: आधार-राशनकार्ड हो या ना हो, लेकिन भोजन सबको मिले- योगी

Related News
1 of 805

मौके से पुलिस को अंग्रेजी व देशी शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद हुईं हैं। वहीं पुलिस ने मौके से दो कार भी बरामद की हैं। जिनके जरिये शराब की सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने गोदाम को सील करते हुए गोदाम मालिक के विरुद्ध कार्यवाही की है।

बतादें कि लॉककडाउन (lockdown)  के दौरान जालौन में शराब की दुकानों को सील किया गया था। इसके वावजूद भी शराब की लगातार बिक्री हो रही थी। शराब बेचे जाने की मिल रही शिकायतों को लेकर एसपी डॉ सतीश कुमार ने उरई कोतवाली क्षेत्र में एक शराब के गोदाम पर छापेमारी की। जहां लॉककडाउन (lockdown)  के दौरान गोदाम सील होने के बावजूद भी दूसरे रास्ते से शराब बेची जा रही थी।

यह भी पढ़ें-Lockdown: अब एप व वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे दर्ज कराई जा सकती है शिकायत

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से अंग्रेजी व देशी शराब की पेटियां बरामद की हैं। वहीं मौके से दो कारों की डिग्गियों से भी शराब की पेटियां बरामद की गईं। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेते हुए गोदाम को सील किया है। वही एसपी ने कहा कि गोदाम मालिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...