मंत्रियों ने PM मोदी को सौंपी सिफारिशें, 4 मई से इन सर्विसेज के शुरू होने के आसार कम

0 130

दिल्ली– कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त होने जा रहा है। इसके बाद भी ट्रेन और हवाई सेवाएं शुरू होने के आसार नहीं है।

Related News
1 of 1,031

मंत्रिमंडलीय समूह (जीओएम) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिफारिश की है कि अभी इस तरह के हालात नहीं हैं और आम जनता के लिए ट्रेन शुरू करने से सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कर पाना संभव नहीं है।नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने भी विमानन कंपनियों से 3 मई के बाद की बुकिंग न करने को कहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय समूह ने शनिवार को की बैठक के बाद अपने सुझाव प्रधानमंत्री को सौंप दिए हैं। सूत्रों के अनुसार समूह में 3 मई को समाप्त हो रहे लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद आम जनता के लिए ट्रेन सेवा व हवाई जहाज सेवा शुरू नहीं करने के लिए कहा है। इसके पीछे बड़ी वजह सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती से अमल हो पाने में दिक्कतों को माना गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...