तेज गेंदबाजी छोड़ स्पिनर बने लसिथ मलिंगा !

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क —  किक्रेट की दुनिया में अपनी तुफानी गेंदबाजी से सबके छक्के छुडाने वाले श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अब स्पिनर बन गए है।उनके सटीक यॉर्कर गेंद से दुनिया का बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी खेलने से डरता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मलिंगा अब तेज नहीं स्पिन गेंदबाजी करने लगे हैं.

Related News
1 of 256

 

दरअसल श्रीलंका में खेले गए एक लोकल टी-20 टूर्नामेंट के दौरान मलिंगा स्पिन गेंदबाजी करते नजर आये. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होेंने अपनी टीम के लिए तीन विकेट भी लिए.मलिंगा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विरोधी टीम एलबी फाइनेंस को 25 ओवर में 125 के स्कोर पर समेट दिया. बारिश से बाधित इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मिले 82 रन के लक्ष्य को मलिंगा की टीम टीजे लंका ने इसे आसानी से हासिल कर लिया.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मलिंगा ने अब तक कुल 30 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले है.इस दौरान मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट 101, वनडे में 301 और टी-20 में 90 विकेट लिए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...