जालौनः न्याय नहीं मिला तो पीड़ितों ने लगाया जाम

0 69

जालौन के कोंच में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ितों ने जाम लगा लिया जिससे आवागमन बंद हो गया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुये पीड़ितों को समझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जाम लगाये लोगों को समझा पाई तब कही जाकर जाम खुलवाया जा सका।

ये भी पढ़ें..CM केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, होगा कोरोना टेस्‍ट

मामला कोंच कोतवाली के चंदकुआं है। जहां पर पीड़ित पक्ष के लोग जाम लगाये थे। बताया गया कि 12 मई को जाम लगाये लोगों के घर में कुछ दबंगों ने घुसकर मारपीट की और सामान लूट ले गये। जिसकी शिकायत पीड़ितों में पुलिस से की। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहे और जान से मारने की धमकी दे रहे।

खुलेआम घूम रहे है आरोपी…
Related News
1 of 35

जिसकी शिकायत कई बार पीड़ित पक्ष के लोग से पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे पीड़ितों ने अपनी बात को रखने के लिये जाम लगाया। जाम की सूचना पर कोंच सीओ, कोतवाली और नदीगांव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन पीड़ित एसएपी और डीएम को बुलाने की मांग करते रहे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुये लोगों को समझाया तब कहीं जाकर जाम खुलवाया जा सका।

पीड़ित रामस्वरूप ने बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पूरे कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे है, आरोपी धमकी देते हैं कि शिकायत करने वाले सभी लोगों को मार देंगे, इसीलिए परेशान होकर यह जाम लगाया है। वहीं इस मामले में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार का कहना है कि पीड़ित पक्ष की बात को ध्यान में रखते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..CM योगी के इन कार्यों का मुरीद हुआ पाकिस्तान…

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...