हमास ने 4 इजरायली महिला सैनिक को किया रिहा, करीब 16 महीने बाद मिली आजादी

145

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौता धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसी समझौते के चलते हमास ने शनिवार को चार इजरायली महिला सैनिकों को रिहा कर दिया है। हमास ने 16 महीने बाद इन चार इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया। इन सैनिकों को 2023 में नाहल ओज बेस पर हमले के दौरान अगवा किया गया था। इनकी रिहाई के बदले में अब इजरायल 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इजरायल रक्षा बलों (IDA) ने पुष्टि की है।

Israel Hamas Ceasefire: तेल अवीव में खुशी की लहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों महिलाओं की रिहाई से पहले हमास के बंदूकधारी और लोगों की एक बड़ी भीड़ गाजा शहर के फिलिस्तीन चौक पर जमा हो गई। महिलाओं को फिलिस्तीनी वाहन से उतारकर मंच पर लाया गया। उन्होंने मुस्कुराते हुए भीड़ की ओर हाथ हिलाया। फिर वे रेड क्रॉस के वाहनों में सवार हो गईं। जैसे ही चारों बंधकों को गाजा में रेड क्रॉस को सौंपा गया, तेल अवीव के एक चौक में खुशी की लहर दौड़ गई, जहां बंधकों के परिवार और दोस्त इकट्ठा हुए थे।

बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया रिहाई को लाइव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों की रिहाई को एक बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया और तेल अवीव में लोग रोते, मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते देखे गए। हमास द्वारा रिहा किए गए लोगों में शामिल हैं – इजरायल के मोशाव येरुहाव की 19 वर्षीय लिरी अलबाग, यरुशलम की 20 वर्षीय करीना अरीव, मध्य इजरायल के पेटाह टिकवा की 20 वर्षीय डैनियल गिल्बोआ और मध्य इजरायल के राआनाना की 20 वर्षीय नामा लेवी।

7 अक्टूबर 2023 को किया गया था अगवा

Related News
1 of 1,082

रिपोर्ट के मुताबिक, चारों महिलाएं इजरायली सैनिक हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान इजरायल के नाहल ओज सैन्य अड्डे से गाजा ले जाया गया था। वे एक सैन्य निगरानी इकाई की सदस्य थीं। समझौते की शर्तों के तहत इन चारों के बदले में इजरायल 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इजरायल कुल 1800-1900 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

एक सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदी

दरअसल इजराइल ने समझौते (Israel Hamas Ceasefire) के तहत गाजा में बंद प्रत्येक इजरायली सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने और किसी अन्य महिला बंदी के बदले 30 कैदियों को रिहा करने पर सहमति जताई है। पहली अदला-बदली में तीन महिला इजराइली बंधकों और 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था।

onkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...