प्रदेश में बड़े पैराने पर IPS अधिकारियों का तबादला, सूची जारी

0 92

प्रदेश में कानून व्यवस्था बना रखने के लिए सरकार ने प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने बुधवार आधी रात आदेश जारी कर 39 IPS और 18 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। राजस्थान में 34 महीनों में ही 60वीं बार आईएएस के तबादले हुए हैं। वहीं, आईपीएस के ट्रांसफर की लिस्ट 39वीं बार जारी की गई। इस बार भी विवादों में घिरे आईएएस-आईपीएस निशाने पर रहे। घूसकांड में फंसे आईएएस नीरज के पवन व प्रदीप गावंडे को हटा दिया गया है। नीरज के पवन को राजधानी से बाहर बीकानेर भेजा गया है। जबकि एपीओ चल रहे भानु प्रकाश एटरू को शासन सचिव श्रम, रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता, कारखाना और बॉयलर के साथ आईएसआई विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। यह विभाग पहले नीरज के पवन के पास थे।

ये भी पढ़ें..2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश का बड़ा दावा, कहा सपा को 400 सीटें

उधर, IPS सौरभ श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन कानून एवं स्वास्थ्य से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है। आईपीएस हवासिंह घुमरिया को कानून व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। इसके साथ करीब 12 जिले के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी बदले गए हैं।

इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला-

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आईएएस तबादला सूची के अनुसार एपीओ चल रहे भानु प्रकाश एटरू को शासन सचिव श्रम, रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता, कारखाना, बॉयलर के साथ आईएसआई विभाग का जिम्मा दिया है। जबकि नीरज के पवन को आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, उर्मिला राजोरिया को निदेशक आईसीडीएस राजस्थान जयपुर, शैली किशनानी को विशेष शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह कुमार लाल गौतम को सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, लक्ष्मण सिंह कुड़ी को निदेशक मत्स्य विभाग राजस्थान जयपुर, नलिनी कटोतिया को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस जयपुर, अनुप्रेरणा कुंतल को आयुक्त चाइल्ड राइट्स एवं पदेन सेवक सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संदेश नायक को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राज कॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, कानाराम को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर, निकया गोहयन को संयुक्त शासन सचिव टीएडी जयपुर, प्रदीप के गावड़े को निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर, शुभम चौधरी को आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, सौरभ स्वामी को संयुक्त सचिव अधिकारी अधिकार स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, प्रताप सिंह को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग जयपुर, देवेंद्र कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर और मोहम्मद जुनेद पीपी को उपकरण अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट नदबई भरतपुर लगाया गया है।

Related News
1 of 1,028

इन IPS अधिकारियों का तबादला-

इसी तरह आईपीएस सौरभ श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर, स्मिता श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल लाइन जयपुर, हवा सिंह घुमरिया को महानिरीक्षक पुलिस कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, यूएल छानवाल को महानिरीक्षक पुलिस जेल जयपुर, संजय कुमार श्रोत्रिय को महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, गौरव श्रीवास्तव को उपमहानिरीक्षक पुलिस एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, शरत कविराज को उपमहानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी जयपुर, विष्णु कांत को उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर और राजेंद्र सिंह को उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर लगाया गया है।

राहुल प्रकाश को उपमहानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर, हैदर अली जैदी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सेकंड जयपुर, डॉ. रवि उप महानिदेशक पुलिस कार्मिक जयपुर, कैलाश चंद्र बिश्नोई उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक जोधपुर, प्रति चंद्रा पुलिस अधीक्षक सिविल राइट जयपुर, जगदीश चंद्र शर्मा पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, कालूराम रावत पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर, योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर, कल्याण मल मीणा पुलिस अधीक्षक बारां और प्रदीप मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू लगाया गया है।

दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, शिवराज मीणा कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक अजमेर, आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, राजन दुष्यंत पुलिस अधीक्षक पाली, किरण के सिद्धू कमांडेंट आठवीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, जय यादव पुलिस अधीक्षक बूंदी, मोनिका सेन पुलिस अधीक्षक झालावाड़, कविंद्र सिंह सागर पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण और हर्षवर्धन अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जालोर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह अमृता दुहान पुलिस आयुक्त क्राइम आयुक्तालय जयपुर, राजेश कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, रिचा तोमर पुलिस आयुक्त जयपुर से पश्चिम पुलिस जयपुर, दिंगत आनंद पुलिस आयुक्त पश्चिम जोधपुर शहर, अरशद अली पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर, आलोक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, विनीत कुमार बंसल पुलिस आयुक्त मुख्यालय व्यास जोधपुर, श्याम सिंह कमांडेंट चौधरी बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर और मनीष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक एसओजी राजस्थान जयपुर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर