कश्मीर में पाबंदियां जारी, कुछ शांतिपूर्ण इलाकों में प्रतिबंध में ढील

0 40

श्रीनगर–सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के मद्देनजर कश्मीर में शनिवार को भी पाबंदियां लागू रहीं।

यह भी पढ़ें-बुंदेलखंड में मजबूती से पांव पसार रहा कोरोना, 30 हुई मरीजों की संख्या

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के जिन इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण थी वहां प्रतिबंधों में ढील दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को नायकू को मार गिराने के बाद घाटी में शनिवार को लगातार चौथे दिन लोगों की आवाजाही और एकत्र होने पर प्रतिबंध जारी है। उन्होंने बताया कि घाटी के जिन इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है वहां प्रतिबंधों में राहत दी गई है।

Related News
1 of 1,032

उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में लोगों को आवाजाही की अनुमति देने और दुकानें खोलने के लिहाज से कुछ राहतें दी गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है।

जहां सरकार कोविड-19 लॉकडाउन को सख्ती से लागू कर रही है, वहीं बुधवार को पूरी घाटी में प्रतिबंध लगा दिए गए थे क्योंकि इस दिन पुलवामा में अवंतीपुरा के बेगपोरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नायकू और उसके साथी मारे गए थे।

अधिकारियों ने बीएसएनएल पोस्टपेड सेवाओं के अलावा सभी मोबाइल नेटवर्क और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी।

मोबाइल फोन सेवाएं शुक्रवार रात को बहाल कर दी गईं लेकिन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं लगातार चौथे दिन भी बंद रहीं। शुक्रवार को पुलवामा के कुछ इलाकों और बडगाम जिले में युवाओं और सुरक्षा बलों के बीच झड़प को छोड़कर स्थिति मुख्यत: शांतिपूर्ण बनी रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...