नोएडा के सभी 21 थानों की कमान लड़कियों के हाथ में !

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर लड़कियां बनीं एक दिन के लिए थानेदार

0 302

उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर नोएडा के सभी 21 थानों में 15 से 17 वर्ष की आयु की लड़कियों को एक दिन की थानेदार बनाया गया. यूनिसेफ एवं पुलिस विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मिशन शक्ति’ को साथ जोड़ते हुए स्कूली छात्राओं को एक दिन की थानेदार बनाया गया.

ये भी पढ़ें..यूपीः मामूली विवाद में सिपाही सहित बहन और मां की निर्मम हत्या

एक दिन के लिए बने थाने दार…

वहीं एक दिन के लिए थानेदार बनी छात्राओं ने चौराहों पर जाकर वाहनों की जांच कराई तथा बिना मास्क पहनने वाले लोगों का चालान भी करवाया. इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि जनपद के सभी थानों में स्कूली छात्राओं (लड़कियों) को प्रतीकात्मक रूप में एक दिन की थानेदार बनाया गया.

One day police station officer

गौरतलब है कि विश्व बाल दिवस को देखते हुए यूनिसेफ ने डीजीपी को पत्र लिखकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक थाने का चार्ज छात्रा को दिए जाने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें..प्रदेश में देर रात 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...