पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश जारी

0 10

नई दिल्ली — पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ चुनाव आयोग ने बिना अनुमति के पूर्वी दिल्ली में रैली आयोजित करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

Related News
1 of 1,031

बता दें कि गौतम गंभीर का यहां से कांग्रेस के अरविंदर लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना से मुकाबला है। गंभीर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं।

इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कहा कि वह आप नेता आतिशी मार्लेना की उस आपराधिक शिकायत पर एक मई को सुनवाई करेगी जिसमें उन्होंने गंभीर पर जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन करके एक से अधिक क्षेत्रों में मतदाता के रूप में कथित रूप से नामांकन करने का आरोप लगाया गया है।

बता दें कि गौतम गंभीर ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली सीट के लिए नामांकन दर्ज कराया। इसके बाद उन्होंने एक रोडशो भी आयोजित किया जिसमें उन्होंने कहा कि वे नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने बहुत साल क्रिकेट की सेवा की अब वे देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। गौरतलब हो कि पूर्वी दिल्ली से पूर्व क्रिकेटर महेश गिरी भाजपा की पहली पसंद थे लेकिन बाद में गौतम गंभीर को टिकट दिया गया। दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को वहां के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...