IND vs ENG: अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक से टूटे कई विश्व रिकॉर्ड, भारत ने दर्ज की बड़ी जीत

183

IND vs ENG , Abhishek Sharma : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक और शतक जड़ा, साथ ही भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा 135 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 247/9 का विशाल स्कोर बनाया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम महज 10.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई। रनों के अंतर से यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

IND vs ENG: अभिषेक ने 37 गेंदों में जड़ा शतक

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 54 गेंदों में 135 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज को बेबस कर दिया। इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 मैच में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया।

इसी के साथ ही अभिषेक शर्मा टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा वे टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले ओवरऑल दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। T20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आरोन फिंच और क्रिस गेल के नाम था। गेल और फिंच ने इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों में शतक जड़ा था। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 48 गेंद में शतक बनाया था। इसके अलावा 22 छक्कों के साथ अभिषेक शर्मा भारत की ओर से एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए

IND vs ENG: भारत ने 150 रनों से दर्ज की जीत

इंग्लैंड की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह विफल रही। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने भी अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसके बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। फिल साल्ट ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

बेन डकेट (0), जोस बटलर (7), हैरी ब्रूक (2), लियाम लिविंगस्टोन (9), ब्रायडन कार्से (3) और जेमी ओवरटन (1) जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। शमी ने डकेट को आउट कर इंग्लैंड की मुश्किलें शुरू कीं। इसके बाद रवि बिश्नोई ने बटलर और ब्रूक को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड का स्कोर 10वें ओवर में ही 96/8 हो गया।

Related News
1 of 333

शमी ने तीन जबकि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने भी 2-2 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर में महज 97 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 150 रन से बड़ी जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा को उनकी धमाकेदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि वरुण चक्रवर्ती को पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड मिला।

17 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर सिर्फ17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा। इससे पहले 2007 टी20 विश्व कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इतना ही नहीं भारत ने पावरप्ले में 95/1 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया था। अभिषेक शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 5 चौके और 10 छक्के लगाए। हालांकि वह महज दो गेंदों से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज

इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह विफल रही। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा और इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए।

भारत की इस जीत ने उसे टी20 सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दिलाई। यह मैच भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार रहा, खासकर अभिषेक शर्मा की ऐतिहासिक पारी के लिए। उनकी इस पारी ने भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा दिया है, जो भविष्य में भी टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकता है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...