रायबरेली में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, इंस्पेक्टर को लगी गोली

0 17

रायबरेली — उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है।इसी क्रम में शुक्रवार रात रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र  में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी जितेंद्र सोनी उर्फ बउवा को गिरफ्तार किया गया है।

Related News
1 of 777

इस दौरान एक इंस्पेक्टर के भी गोली लग गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।फिलहा वह खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लालगंज-रायबरेली रोड पर इंस्पेक्टर गुरूबख्शगंज शुक्रवार देर रात चेंकिंग कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

इस दौरान हुई मुठभेड़ में जितेंद्र सोनी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है जबकि फरार हुए एक अन्य बदमाश की तलाश जारी है। मामले की जानकारी पर भदोखर एसओ, कोतवाली प्रभारी, डलमऊ एसओ व जगतपुर एसओ पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जितेंद्र सिंह सरेनी क्षेत्र के प्रधान पर भी जानलेवा हमले का आरोपी है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...