Hotspot: लखनऊ में एक और हॉटस्पॉट चिन्हित, चलाया गया सेनेटाइजे़शन अभियान

0 23

लखनऊ–नगर निगम द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत संक्रमण को रोके जाने हेतु प्रशासन द्वारा सील किये गये 12 हॉट स्पॉट (hotspot) क्षेत्रों में प्रातःकाल 08:00 बजे से विशेष सेनेटाइजे़शन का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया।

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन विस्तार के समर्थन में लखनऊ मेट्रो ने लिया फैसला, 3 मई तक सेवाएं निरस्त

Related News
1 of 990

आज जोन-1 अन्तर्गत नजीराबाद क्षेत्र जो जिला प्रशासन द्वारा नया हॉट स्पॉट (hotspot) क्षेत्र घोषित किया गया है, में भी सघन सेनेटाइजेशन कराने के साथ ही अन्य हॉट स्पॉट क्षेत्रों (hotspot) में भी डेडीकेटेड वाहनों एवं हैण्डी स्प्रिन्किलिंग मशीन से सेनेटाइजे़शन का कार्य कराया गया। छावनी क्षेत्र के अन्तर्गत अलीजान मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में 232 भवनों, मोहम्मदी मस्जिद के आसपास 169 भवनों, फूलबाग मस्जिद के आसपास 125 भवनों, नज़रबाग मस्जिद के आसपास 367 भवनों, मोहम्मदिया मस्जिद, सआदतगंज क्षेत्र में 204 भवनो, तालकटोरा क्षेत्र के अन्तर्गत पीर बक्का मस्जिद के आसपास 421 भवनों, त्रिवेणी नगर क्षेत्र में खजूर वाली मस्जिद के आसपास 49 भवनों, विजयखण्ड, गोमतीनगर क्षेत्र में 65 भवनों, इन्दिरा नगर में मेट्रो स्टेशन मुंशी पुलिया के आसपास 185 भवनों एवं खुर्रम नगर में अलीना इन्क्लेव के आसपास 119 भवनों, हाता संगी बेग के 274 भवनों के साथ ही नजीराबाद क्षेत्र में 400 भवन व दुकानों, इस प्रकार कुल 2610 भवनों (hotspot) को सेनेटाइजे़शन कर विसंक्रमित किये जाने की कार्यवाही की गयी।

प्रत्येक विसंक्रमित किये गये भवन पर दिनांक सहित क्रम संख्या भी अंकित की गई है। नगर निगम द्वारा की गयी यह कार्यवाही प्रशासन से प्राप्त होने वाले अग्रिम आदेशो के क्रम में निरन्तर की जायेगी।

इस कार्यवाही पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए नगर निगम का आभार व्यक्त किया गया। कार्य का पर्यवेक्षण जोनवार एवं क्षेत्रवार अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता-सिविल एवं मुख्य अभियन्ता (वि0/याँ), पशु कल्याण अघिकारी, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पर्यावरण अभियन्ता एवं जोनल अधिकारियों द्वारा किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...