Adipurush को लेकर बढ़ा विवाद, हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में दी तहरीर, बैन करने की मांग

0 224

Adipurush- आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। फिल्म के रिलीज होने दिन से ही बवाल जारी है। फिल्म पर प्रतिबंध की मांग करते हुए राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में हिंदू महासभा के द्वारा तहरीर दी गई है। हिंदू महासभा के द्वारा फिल्म डायरेक्टर और राइटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा हिंदू महासभा ने सोमवार को लखनऊ में पुतला दहन कर प्रदर्शन करने चेतावनी दी है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने शिशिर चतुर्वेदी ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देने के बाद मीडिया से बात करते हए कहा कि आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म में सनातन धर्म, भगवान राम, माता सीता व हनुमान जी का अपमान किया गया है। फिल्म का चित्रण कलाकारों की वेशभूषा, शब्दों का चयन और रामायण का गलत तरीके से प्रस्तुतीकरण करके सनातन धर्म और उसे मानने वाले लोगों का अपमान किया गया है।

ये भी पढ़ें..Heat in UP: यूपी में प्रचंड गर्मी से मचा हाहाकार, बलिया में 72 घंटे में 74 की मौत

लगातार सनातान को फिल्म इन्डस्ट्री अपमानित करती चली आ रही है किसी अन्य धर्म पर फिल्म बनाने की हिम्मत इन डायरेक्टरों में नही है। उन्होने कहा कि पुलिस को तहरीर देकर फिल्म के कलाकारों, डायरेक्टर और राइटर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Related News
1 of 1,260

बता दें कि आदिपुरुष (Adipurush) में हनुमान जी के डायलॉग्स और वेशभूषा को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच रहा है। इस बीच फिल्म राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला भी बयान सामने आया है। उन्होने फिल्म के डॉयलॉग्स बदलने की बात कही है। इससे पहले मनोज मुंतशिर शुक्ला ने एक टीवी मीडिया से बात करते है कहा था कि उन्होने कोई गलती नहीं की है। उन्होने कहा था कि बहुत ही सावधानी से काम किया गया है जो हनुमान जी और सभी के लिए लिखा गया है। हमने इसे सरल बना दिया है। मनोज ने कहा था कि एक फिल्म में कई किरदार हैं तो सभी की भाषा एक नहीं हो सकती है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...