मासूम से रेप मामले में पांच को आजीवन कारावास

आजीवन कारावास की सजा के साथ प्रत्येक आरोपी को 19-19 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है...

0 27

एटा — जिले के सकीट थाना क्षेत्र के गांव कर्मचंद्रपुर में साल 2012 में एक 13 वर्षीय नाबालिग मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा पूछताछ करने पर पीड़िता के परिजनों को जातिसूचक गालियां देने के आरोपित माता-पिता व उसके दो पुत्रों सहित 5 को विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय ने शनिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

बता दें कि थाना सकीट क्षेत्र के कर्मचंद्रपुर निवासी एक 13 वर्षीय बालिका 28 नवम्बर 2012 को घर से कन्या पाठशाला सकीट में पढ़ने के लिए गई थी,लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश की तो उन्हें पता चला कि पीड़िता 28 की शाम आरोपित लालू पुत्र बदनसिंह निवासी कर्मचंद्रपुर के साथ देखी गयी है। इस सूचना के बाद और तलाश करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपित लालू दूसरे आरोपित सुबोधकुमार व अनिलकुमार पुत्रगण खचेरसिंह, शकुन्तला पत्नी खचेरसिंह व स्वयं खचेरसिंह पुत्र भगवानदास के सहयोग से पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने 4 दिसम्बर 2012 को इस मामले को थाने में दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related News
1 of 877

इस बीच पीड़िता व आरोपित लालू ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका प्रस्तुत की। इस याचिका में उच्च न्यायालय ने 21 दिसम्बर 2012 को संबंधित जिले के मजिस्टेट्र के समक्ष प्रस्तुत होने, बयान अंकित कराने तथा आयु सम्बन्धी जांच के आदेश दिये। इस आदेश के बाद पुलिस ने 22 दिसम्बर को पीड़िता का बयान अंकित कराते हुए उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया। इसमें पीड़िता नाबालिग पायी गयी। पुलिस द्वारा मामले में आरोप पत्र प्रस्तुत करने के बाद हुए परीक्षण के दौरान पक्ष-विपक्ष की दलीलों व सबूतों के आधार पर न्यायालय ने पाया कि पीड़िता के साथ आरोपित लालू के साथ अन्य आरोपित सुबोध ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

शनिवार को मामला निर्णीत करते हुए विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय श्री खलीकुज्जमा ने आरोपित एक महिला सहित लालू, सुबोध, अनिल, खचेरसिंह व शकुन्तला देवी को एससी/एसटी मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए प्रत्येक आरोपी को 19-19 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। वही आरोपित लालू व सुबोध को दुष्कर्म के मामले में अलग से आजीवन कारावास व 10-10 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...