खेत में घुसी गाय तो दो पक्षों में चल गईं गोलियां, दो की मौत

0 17

मथुरा — मथुरा के थाना यमुनापार क्षेत्र के पानी गांव में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गोली चल गई । गोलीकांड में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है । 

Related News
1 of 779

जानकारी के मुताबिक मथुरा के थाना यमुनापार क्षेत्र के पानी गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया । बातों ही बातों में दोनों पक्षों में गाली गलौज हुई और गाली गलौज के बाद गोलियां चलने लगी गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोलीकांड में एक ही परिवार के राजवीर और कन्हैया की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए । विवाद की वजह खेत में गाय घुस जाना बताया जा रहा है वही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक राजवीर और कन्हैया को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा । वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है प्रत्यक्षदर्शी रामकिशन ने बताया के खेत में गाय आ गई थी और राजवीर का बड़ा भाई अपने लड़के को गाली दे रहा था और दूसरे पक्ष के लोग हथियार लेकर चले आए और उसके ताऊ और उसके मौसी के लड़के उन्होंने गोली मारी है राजवीर और कन्हैया की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं । इस विवाद को करीब 3 साल हो गई । 

मामले की जानकारी देते हुए मथुरा के एसएसपी चौधरी ने बताया कि थाना यमुनापार क्षेत्र के पानी गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और गोलीबारी हुई है दो लोगों को गोली लगने से मौत हो गई जबकि कई लोग इसमें घायल हो गए अभियुक्त में पंजीकृत कर लिए गए हैं कार्यवाही की जा रही है अबे आज भी जो बजे है वह खेत में गाय घुसने को लेकर बताई गई है मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को जिला उपचार के लिए भेज दिया है ।

(रिपोर्ट – सुरेश सैनी , मथुरा )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...