WTC Final 2023: टूट गया टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना, ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हराया

0 178

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 444 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 234 रन पर ही सिमट गई और मैच 209 रन से गंवा दिया। इसी के साथ ही भारत का चैम्पियन बनने का सपना भी टूट गया।

भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC)में पहुंची थी। पिछली बार उसे टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। WTC Final मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 296 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

ये भी पढ़ें..Nysa Devgan: इस हैंडसम को डेट कर रही अजय देवगन की लाडली न्यासा, हर पार्टियों में साथ आते हैं नजर

WTC के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं इस हार के साथ ही भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा बरकरार है। भारत को लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप में नाकाम रहा। बता दें कि भारत पिछले 10 सालों में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीत नहीं पाया है। इससे पहले साल 2013 में भारत ने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।

टीम इंडिया के सामने था 444 का लक्ष्य

Related News
1 of 254

टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 444 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा हो गया। पहली पारी की इस बार लोगों को पूरी उम्मीद जग गई कि यह मैच हाथ से निकल जाएगा। मगर दिल में कहीं भारतीयता वाली फीलिंग थी कि रोहित, कोहली, पुजारा, रहाणे और गिल कोई चमत्कारी पारी खेल मैच पलट सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 43, विराट कोहली 49 और अजिंक्य रहाणे ने 46 रन ही बना सके।

गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ट्रैविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 296 रन ही बना पाई। अजिंक्य रहाणे के 89, शार्दुल ठाकुर के 51 और रवींद्र जडेजा के 48 रन ने भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाया। ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 270 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। एलेक्स कैरी ने नाबाद 66,मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस ने 41-41 रनों का योगदान दिया।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...