खेत में फसल देखने गये किसान को पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा

0 97

बहराइच–कंदौसा गांव निवासी एक किसान (farmer) मंगलवार को खेत में लगी फसल को देखने गया था । इसी दौरान दो पुलिसकर्मी पहुंच गए। सभी ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए बाहर निकलने का कारण पूछा।

यह भी पढ़ें-मास्क बनाकर ‘‘कोरोना योद्धाओं’’ की मददगार बनीं महिला आरक्षी शालिनी साहू

किसान ने खेत मे फसल को देखने की बात कहते हुए साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा किसानों के द्वारा किसानों (farmer) को दिए गए छूट के बारे में बताया। इससे सिपाही नाराज हो गए। सिपाहियों ने किसान (farmer) की जमकर लात-घूसों व लाठियों से पिटाई की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पड़ा रहा। पिटाई के बाद पुलिस मौके से फरार हो गई। सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है ।

Related News
1 of 911

लॉकडाउन में पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी सुरक्षा के साथ गांव और शहर में तैनात होकर ड्यूटी कर रही है। जिसका जिलेवासी सम्मान कर रहे हैं। सभी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। लेकिन बौंडी पुलिस की कार्रवाई चर्चा का विषय बन गया।

लॉकडाउन में जिला प्रशासन व सरकार ने किसानों (farmer) को गेहूं मड़ाई व अन्य कार्य के लिए छूट दे रखा है। इसी के तहत बौंडी थाना क्षेत्र के कंदौसा गांव निवासी जमीम पुत्र शमीम अंसारी मंगलवार को खेत में गेहूं की फसल कटाई का निरीक्षण करने पहुंचा। दोपहर 11 बजे के आसपास बौंडी थाने के सिपाही अरुण कुमार अपने सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचे। सभी ने किसान से लॉकडाउन की बात कहते हुए बाहर निकलने का कारण पूछा। इस पर किसान ने कृषि कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए छूट की जानकारी दी तो दोनों पुलिस कर्मी भड़क गए। सभी ने किसान की लाठी-डंडे से पिटाईर् की। इसके बाद लात-घूसों से जमकर पीटा।

शोरगुल सुनकर गांव के अन्य लोग पहुंच गए। इसी दौरान भीड़ देखकर दोनों पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। सभी घायल किसान को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया है।

(रिपोर्ट-अनुुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...