गिरा हुआ पीपल का पेड़ अचानक हुआ खड़ा, जड़ से निकल रही ये चीज…

0 1,213

गोंडा–नालंदा सोहरसराई में आंधी से गिरा पीपल का पेड़ दो दिन बाद अचानक खड़ा हो गया। अब लोग इसकी पूजा करने के लिये जुट रहे हैं।

यह भी पढ़ें-राजभवन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, राज्यपाल ने कल्पवृक्ष का पौधा किया रोपित

Related News
1 of 8

बिहारशरीफ के वार्ड संख्या 1 सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोह्डिह देवी स्थान के निकट विगत सप्ताह आई आंधी के दौरान एक भारी-भरकम करीब सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का वृक्ष गिर गया था । उस दौरान वृक्ष के जड़ से लगातार पानी का बहाव जारी था । पानी की शुद्धता की भी जांच की गई थी । जिसमे पानी बिल्कुल कैंट आरो के पानी की शुद्धता के बराबर बताई जा रही थी । जिसे ग्रामीण प्रसाद के रूप में लगातार ग्रहण कर रहे थे ।वृक्ष के गिरे रहने से बगल के खेतों में कृषि कार्य में बाधाएं आ रही थी । तत्पश्चात ग्रामीणों ने पेड़ को कटवाना शुरू किया । वही ग्रामीणों की माने तो बीती शाम करीब 6:00 बजे देखा कि पेड़ अचानक अपने आप खड़ा हो रहा है । जिससे ग्रामीणों में हलचल मच गई जब बात आसपास के गांव कस्बों में फैल गई तो लोगों का हुजूम बढ़ता ही चला गया ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह भगवान का चमत्कार है और बाबा ब्रम्हदेव स्वयं पेड़ में प्रवेश किए हैं, और लोगों ने फूल माला आरती शुरू कर दिया है । वहीं वृक्ष काट रहे मिस्त्री को चोट लगने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...