उत्तर प्रदेश में बड़े पैमान पर DSP का तबादला, 6 ASP भी बदले

0 173

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले नौ पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और छह अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला हुआ है। शनिवार को पुलिस मुख्यालय से जारी सूची में पुलिस उपाधीक्षकों में महेंद्र पाल को सीबीसीआईडी से एलआईयू अलीगढ़, प्रीती सिंह को पीटीएस मेरठ से एलआईयू मेरठ बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..IPS वीके भावरा होंगे पंजाब के नए DGP, सीएम चन्नी ने लगाई मुहर

कमलेश त्रिवेदी को एटा से एलआईयू बरेली,अखिलेश राय को वाराणसी ग्रामीण,अमित सक्सेना को सहायक सेनानायक 47वीं पीएसी गाजियाबाद, विजेन्द्र सिंह भड़ाना को गाजियाबाद से शामली, विनोद कुमार शर्मा, सीबीसीआईडी लखनऊ से ललितपुर, विनोद कुमार द्विवेदी को पीटीसी सीतापुर से जनपद हरदोई और संजीव कटियार को जनपद प्रतापगढ़ से सोनभद्र भेजा गया है।

6 अपर पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर

Related News
1 of 986

पुलिस उपाधीक्षक के बाद छह अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए है। इनमें लाल भरत कुमार पाल एएसपी सुरक्षा गोरक्षनाथ मंदिर,अमित कुमार झा स्टॉफ ऑफिसर एडीजी लखनऊ, डॉ. महेंद्र पाल सिंह एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, इंदु प्रभा सिंह एएसपी क्राइम गोरखपुर,विनय चंद्रा एएसपी यातायात अलीगढ़ और विजय शंकर मिश्रा एएसपी नक्सल सोनभद्र बने है।

इससे पहले यूपी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के भी तबादले कर चुकी हैं। बुधवार को देर रात वाराणसी व चित्रकूट धाम रेंज के आईजी समेत सात आईपीएस और चार पीपीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया गया। वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट धाम रेंज बांदा तथा चित्रकूट धाम रेंज बांदा के आईजी के. सत्यनारायण को वाराणसी रेंज के आईजी पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...