DPS स्कूल बस और ट्रक की भीषण टक्कर,5 बच्चों की दर्दनाक मौत

0 12

न्यूज डेस्क — मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को हुई दर्दनाक हादसा में 5 बच्चों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि बिचौली मर्दाना बायपास पर एक ट्रक ने डीपीएस स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूल के 5 बच्चों और बस ड्राइवर की मौत हो गई हो गई।

Related News
1 of 1,031

वही, 10 से ज्यादा बच्चे भी घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना में घायल हुए लोगों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी बच्चे 7 से 15 साल के थे।शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में करीब 40 से 45 बच्चे मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि स्कूल बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था और उस दौरान उसकी गति काफी तेज थी। प्रदेश के गृह व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घटना के जांच के आदेश दिए। बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल बच्चों को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लेकिन यहां 5 बच्चों ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल छूटने के बाद बस बच्चों को छोड़ने स्कूल से रवाना हुई थी। उसी दौरान बिचौली मर्दाना बायपास पर ओवर ब्रिज के पास लोडेड ट्रक ने स्कूल बस को सामने से टक्कर मार दी। फिलहाल घायल बच्चों का बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज जारी है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद कई अभिभावक बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गए हैं।इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की।

 

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...