बाराबंकीः मिनी मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों को DM व SP ने किया सम्मानित

सुबह 7 बजे शुरु हुई मिली मैराधन दौड़ में जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने भी लिया हिस्सा

0 48

बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में फिटनेस बॉक्स जिम द्वारा मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सुबह 7 बजे जिले के पुराने बस स्टैण्ड से शुरू होकर शहर होते हुए जीआईसी आडिटोरियम पहुँची। मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में जनपद के तमाम युवा और युवतियों ने भी हिस्सा लिया।

वहीं छात्रा प्रियंका रावत महिला वर्ग में जबकी आकाश रावत ने पुरुष वर्ग में प्रथम जीत हासिल की जिन्हें एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी और जिले के डीएम डॉ आदर्श सिंह ने सम्मानित किया साथ-साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इतना ही नही मंच पर जनपद के तमाम सामाजिक कार्यों में अच्छा कार्य करने वाले जिले के तमाम लोगो को भी मंच से सम्मानित किया गया। ये कार्यक्रम जनपद के यूथ आइकन बनाये गए जिम ट्रेनर मोहम्मद असद साजिद के साथ सहयोगी भूमिका निभाने वाले साई डिग्री कालेज के सहयोग से आयोजित हुवा था ।

सुबह 7 बजे शुरु हुई मिली मैराधन दौड़

Related News
1 of 12

दरअसल बाराबंकी जिले में मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ तमाम युवा वर्ग ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे बाराबंकी के बस स्टॉप पर जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।जो मैराथन दौड़ शहर के छाया चौराहा ,नेबलेट तिराहा होते हुए धनोखर और घण्टाघर के बबाद पल्हरी चौराहे से सतरिख नाका होते हुए मैराथन दौड़ जीआईसी आडिटोरियम में समाप्त हुई। इसके उपरांत जीआइसी आडिटोरियम मैदान मे विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे युवाओ को संबोधित करते हुवे जिलाधिकारी आदर्श सिंह और एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने भी लिया हिस्सा

कार्यक्रम के दौरान जिले के गणमान्य व्यक्तियों के साथ वरिष्ठ पत्रकार हस्मतुल्ला, दीपक निर्भय, डीके सिंह, सतीश कश्यप , सुनील सोनी,जितेंद्र मौर्या ,अलीम शेख, बलराम वर्मा , को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले जिले के सामाजिक ब्यक्तियों राजेश कश्यप,अनामिका सिंह, राखी सिंह, डॉ अंजू चन्द्रा, डॉ वीरेंद्र पटेल, डॉ विनय जैन, को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम के आयोजको ने एसपी और डीएम सहित मंच संचालन करने वाले आशीष पाठक व यातायात प्रभारी रीतेश पांडेय ,एसडीएम अभय पांडेय व क्षेत्राधिकारी सीओ सिटी सुशील सिंह।

(रिपोर्ट-सतीश कश्यप,बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...