DM की अभिनव पहल, ठंड से बचाव के लिये निर्धनों को बांटे बिस्तर

0 35

बहराइच–उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर कड़ाके की ठंड व शीत लहर के प्रकोप से निर्धन, असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा अभिनव पहल की गयी है।

तहसील सदर बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय के साथ लगभग 40 निर्धन, असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को गद्दा, चादर, तकिया व कम्बल इत्यादि का वितरण किया।

Related News
1 of 162

इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कड़ाके की ठंड व शीत लहर के प्रकोप से निर्धन, असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जनपद में रैन बसेरों व अलाव जलाने की व्यवस्था के साथ-साथ कम्बल का भी वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे गरीब लोग जो ठन्डक के मौसम में रैन बसेरों में नहीं आ सकते हैं उनके लिए अभिनव पहल करते हुए गद्दा, चादर, तकिया व कम्बल इत्यादि का वितरण किया गया है।

जिलाधिकारी कुमार ने जनपद के सभी सक्षम व्यक्तियों एवं स्वयं सेवी संगठनों से भी अपेक्षा की है कि वह भी अपने स्तर से ऐसे पुनीत कार्य में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि इस अभिनव पहल से अधिक से अधिक गरीबों व ज़रूरतमन्दों की मदद की जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बहराइच पवन कुमार भी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...