छह दिन से लापता बालक का मिला क्षत विक्षत शव , हत्या की आशंका

0 61

बहराइच — भैंसहा गांव के बाहर एक बाग में मंगलवार से लापता मासूम का छत विक्षत शव बरामद हुआ मासूम की मां व सौतेला पिता गांव से गुरूवार से ही लापता है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रभारी एसपी रवीन्द्र सिंह, एएसपी सिटी अजय प्रताप सिंह ने रिसिया थाने पहुंच कर वारदात का ब्यौरा लिया है।

रिसिया थाने के भैंसहा गांव निवासी नान्हे उर्फ रामसंवारे यादव अविवाहित था। लगभग चार माह पहले उसने दूसरे समुदाय की एक महिला को बतौर पत्नी घर में जगह दी। उस युवती के एक छह साल का बेटा फरीद उर्फ सूरज था। फरीद उर्फ सूरज मंगलवार को लापता हो गया। उसकी तलाश शुरू हुई। रामसंवारे से लोगों ने कहा कि बालक की गुमशुदगी दर्ज करा दे, पर उसने गुमशुदगी दर्ज नही करायी। गुरूवार को लोगों ने देखा कि रामसंवारे के घर पर ताला लटक रहा है। वह पत्नी के साथ कही चला गया। रविवार की शाम लोगों ने गांव के बाहर स्थित बाग के पास कुत्ते झुंड को मासूम के हाथ से आपस में झपटते देखा। जिस पर लोगों ने कुत्तों को भगाया।

Related News
1 of 162

तलाश किए जाने पर बाग के एक कोने में बालक की छत विक्षत लाश पड़ी दिखाई दी। लोग सन्न रह गये। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। रिसिया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने तहकीकात शुरू की। रामसंवारे के दो भाई दिल्ली में है। दो भाई गांव में है, लेकिन वह मौके पर नही आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बालक की लाश मिलने की जानकारी पर प्रभारी एसपी रवीन्द्र सिंह व ए एसपी सिटी अजय प्रताप सिंह रिसिया थाने पहुंच घटना की जानकारी प्राप्त की ।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि इस मामले में हत्या व लाश छिपाए जाने की धाराओं में तहकीकात की जा रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...