Corona virus: जनता कर्फ्यू के लिए पुलिस ने व्यापारियों से की ये अपील…

पीएम ने 22 तारीख़ को जनता कर्फ्यु के लिए पूरे देशवासियो से अपील की है।

0 38

लखीमपुर खीरी– कोरोना वायरस (Corona virus) ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। कोरोना वायरस के चलते उससे बचने के लिए पीएम ने 22 तारीख़ को जनता कर्फ्यु के लिए पूरे देशवासियो से अपील की है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में ‘तीसरे स्टेज’ की ओर बढ़ा कोरोना, समस्त ब्यूटी पार्लर, बार, कैफे बंद

Related News
1 of 13

Corona virus को ध्यान में लेते हुए आज देर शाम भीरा एसओ प्रदीप कुमार सिंह ने अपने दलबल के साथ क्षेत्र की कस्बों में दुकान- दुकान जाकर व्यापारियों व आम जन से अपील कर रहे है, पुलिस ने 22 तारीख को मेडिकल स्टोरों को छोड़ कर सभी जन जनता अपने अपने प्रतिष्ठान बंद जनता कर्फ्यु में देश का साथ दे। इस मौके बिजुआ चौकी प्रभारी विपिन कुमार दीवान रॉय साहब सिपाही देवेंद्र ,सनी ,धनश्याम ,आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

बिजुआ चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने अपने चौकी क्षेत्र वासियो से अपील की है जनता कर्फ्यू में पुलिस प्रशासन का सहियोग कर अच्छे देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभायें। कोरोना वायरस Corona virus बहुत दुःखद है जिससे कई विश्व के देश हताश है हजारो जाने जा चुकी है । विश्व भर में इस कोरोना महामारी से निपटने के लिये आपके 14 घंटे आपके लिये व भारत देश के लिये बहुत महत्तवपूर्ण है। आम जनता को इस कसौटी पर खरा उतरना है इसके लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

यह भी पढ़ें-विपक्षी पार्टी युवाओं को भ्रामक नीतियों में फंसा कर बरगलाने का कर रही काम-पलटू राम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...