Corona:पुलिस अधीक्षक ने 400 पुलिस जवानों को बांटे कोरोना से बचाव के लिये सूट

0 29

जालौन–कोविड-19 महामारी से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। corona महामारी से लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया था, साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंशिंग बनाये रखने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस ऐसे रखेगी नजर

इस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिये पुलिस जवान दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर योगदान दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस जवानों की जान के खतरे को देखते हुए शासन ने इनकी सुरक्षा के लिये शूट, मास्क, सेनेटाइजर के लिये फंड भेजा था, फंड मिलने के बाद इनकी खरीद करने के बाद जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार द्वारा 400 पुलिस जवानों को सूट मास्क सैनिटाइजर तथा ड्रिंक्स उपलब्ध कराई हैं जिससे इनको किसी प्रकार की दिक्कत ड्यूटी के वक्त कोरोना वायरस से न हो सके।

Related News
1 of 35

उरई के पुलिस लाइन में आज पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने 400 जवानों को सूट उपलब्ध कराए, जो कोरोना corona वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हैं। जिन्हें अल्ट्रावायलेट किरणों से स्कैन करके दिया गया, साथ ही 5000 जवानों को मास्क, सैनिटाइजर दिए गए। इसके अलावा 3000 जवानों को ओआरएस के साथ मल्टीविटामिन टेबलेट एवं विटामिन सी की टेबलेट उपलब्ध कराई गई हैं, इसके अलावा यूनिटी पावर स्ट्रांग बनाने के लिए 693 ड्रिंक्स उपलब्ध कराए गए हैं। वही बॉडी टेंपरेचर चेक करने के लिए नॉन टच थर्मामीटर तथा संक्रमण से रोकथाम के लिए स्प्रे मशीन भी दी गई हैं।

जालौन की पुलिस अधीक्षक ने बताया कि corona वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जवान लगातार लोगों को घर-घर जाकर समझा भी रहे हैं और इस कोरोना corona वायरस के खिलाफ लड़ाई भी लड़ रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए इन्हें यह सामग्री उपलब्ध कराई गई है। यह सामग्री पुलिस फंड के तहत बांटी गई है, जिससे पुलिस के जवान सुरक्षित रह सकें।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...