corona से देश में मौत का शतक, 4067 संक्रमित

4067 में से 1445 केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए, यूपी में कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन सौ के पार

0 24

कोरोना वायरस (corona) यानी COVID19 से भारत में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में मौतों की संख्या 109 हो गई है. रविवार को ही कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई. इसमें सबसे ज्यादा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों शामिल है जबकि 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 7 प्रतिशत 40 वर्ष से कम आयु में है.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में (corona) के 693 केस सामने आए हैं जिससे भारत में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4067 हो गया है. इसमें से 1445 केस वो हैं जो तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. संक्रमितों में 76 प्रतिशत पुरुष हैं जबकि 24 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.

LOCKDOWN

ये भी पढ़ें..औरैया: 4 Corona पॉजिटिव मिलने के बाद 3Km. की परिधि में डॉक्टरों ने डाला डेरा

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हुई मौतें

बता दें कि सोमवार को देश में कोरोनावायरस (corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 405 हो गई है. सबसे ज्यादा 33 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. देश में अब तक कोरोना से 132 मौतें हुई हैं, इनमें सबसे ज्यादा 46 महाराष्ट्र में ही हुई हैं. ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार सुबह 9 बजे तक संक्रमितों की संख्या 4 हजार 67 है. इनमें से 291 ठीक हो चुके हैं, जबकि 109 मरीजों की मौत हुई है.

Related News
1 of 1,034

corona

25,000 जमातियों को किया है क्वारंटाइन

वहीं गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि हमने 25,000 तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को क्वारंटाइन कर दिया है, हरियाणा के 5 गांव जहां वे गए थे उन्हें भी सील कर दिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि 2,083 में से 1,750 विदेशी तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं को ब्लैकलिस्ट किया गया है.

jamaat

यूपी में संक्रमितों संख्या पहुंची 305

अवनीश अवस्थी ने बताया कि शाम चार बजे तक यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 305 हैं. इनमें से 159 लोग वे हैं जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए आयोजन में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है, उससे लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद हटाना संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अब जमात से जुड़े जिन लोगों में संक्रमण पाया गया है उनके संपर्क में आया है उनको ट्रेस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें..Internet Website से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां जो आपके लिए जाननी बेहद जरूरी हैं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...