प्रधानी चुनाव लड़ने को लेकर दो पक्षो में विवाद,चली गोली

सूबे में वर्ष 2020 में होना है पंचायत चुनाव

0 201

सोनभद्र — सूबे में पंचायत चुनाव वर्ष 2020 में होना है लेकिन गांवो में अभी से लेकर चुनावी गुणागणित शुरू हो गया है। इसी को लेकर आज सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के गोरारी गांव में ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद यहां तक बढ़ गया कि पूर्व ग्राम प्रधान ने युवक पर गोली चला दिया। जिसके बाद युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत बिगड़ते देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ कर जांच में जुटी है। घायल युवक का आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान ने उसे गोली मारी है जबकि पुलिस का कहना है कि चुनाव की बात को लेकर मारपीट हुई है गोली चलाने की बात कही जा रही है जांच की जा रहा जल्दी ही सच्चाई सामने होगी।

Related News
1 of 842

दरअसल मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के गोरारी गांव का है यहां निवासी अजय कुमार पांडेय पुत्र सुदेश्वर पांडेय 23 वर्ष को ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की बात को लेकर बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे पूर्व ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों से विवाद हो गया। जिसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान पंकज पांडेय ने युवक पर गोली चला दिया।

इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोनों पक्षों में मारपीट हुई है ,यह सही है, कि कुछ फोटोग्राफ भी मेरे पास आए हुए हैं। दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आगे बताया कि ग्राम प्रधान के चुनाव प्रचार में को लेकर गोली चलने की बात सामने आ रही है।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...