राजधानी में महापौर ने की ‘कम्यूनिटी किचन’ (Community Kitchen) की शुरूआत

0 26

लखनऊ–कल लखनऊ नगर निगम द्वारा ‘कम्युनिटी किचन’ (Community Kitchen) की शुरुआत की गई, जिससे किसी भी गरीब को लखनऊ में भूखा ना सोना पड़े।

यह भी पढ़ें-lockdown: ग्रामीण इलाको में 2700 दुकानों का हुआ चयन, जाने क्या-क्या मिलेगा

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जोन -5 के कार्यालय पहुँचकर स्वयं कम्युनिटी किचन (Community Kitchen) की व्यवस्था देखी एवं स्वयं गरीबों को भोजन पैकेट भी वितरण किया। इस अवसर पर महापौर जी ने सोशल डिस्टेंसिन्ग का पूरा ध्यान रखा। इसके बाद जियामऊ स्थित कल्याण मंडप पहुंची जहां उन्होंने कम्युनिटी किचन Community Kitchen की व्यवस्था देखी एवं इस कार्य मे लगे हुए सभी कर्मचारियों को साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिन्ग का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं से महापौर संतुष्ट दिखी एवं साफ सफाई का हमेशा ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए। तत्पश्चात कल्याण मंडप के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया एवं भोजन पैकेट वितरित किये।

Related News
1 of 444

यह भी पढ़ें-lockdown: ग्रामीणों की पहल, यहां प्रवेश करने वालों पर बरसते हैं लात घूंसे…

सभी कल्याण मण्डप सहित सभी 8 जोनों में कुल 8 स्थानों पर प्रारंभ हुआ।जिसमे नगर निगम कल्याण मंडप जियामऊ,आवास विकास कल्याण मंडप राजाजीपुरम,नगर निगम कल्याण मंडप महानगर,एल०डी०ए० सामुदायिक केंद्र,विराट खंड गोमती नगर,नगर निगम कल्याण मंडप आनंद नगर,एल०डी०ए० सामुदायिक केंद्र चौक(लोहिया पार्क),आवास विकास सामुदायिक केंद्र ए-ब्लॉक इंदिरा नगर,नगर निगम कल्याण मंडप औरंगाबाद(बंगला बाजार रोड) है।

इसके लिए सभी जोन के जोनल अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।सुबह मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जियामऊ स्थित कल्याण मंडप में Community Kitchen कम्युनिटी किचन की व्यस्था एवं स्वच्छ्ता से संतुष्ट दिखे।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छ्ता एवं सोशल डिस्टेंसिन्ग का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे किसी कर्मचारी में संक्रमण न फैले।शहर में स्वच्छ्ता एवं सभी जरूरतमंद लोगों को शुद्ध भोजन मिले इस समय हमारी यही प्राथमिकता है।

इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त व सम्बंधित जोनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...