कोरोना के बीच नए संकट ने दी दस्तक, अलर्ट जारी

0 1,643

अभी कोरोना वायरस का प्रभाव समाप्त भी नहीं हुआ है कि एक नए संकट ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। पिछले एक सप्ताह से जारी कौओं की मौतों के बीच राजस्थान में अब बर्ड फ्लू (bird flu) का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..महिला हेड कांस्टेबल का 20 दिन घर में पड़ा रहा शव, बच्चें बोले- मेरी मां अभी सो रही है, उसे मत जगाओ…

राजस्थान में अब तक एक सप्ताह के भीतर 295 कौओं की जान जा चुकी है। इसी को देखते हुए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने राजस्थान में बर्ड फ्लू (bird flu) का अलर्ट जारी किया है।

एक दिन में 49 कौओं की मौत से फैली दहशत

Related News
1 of 1,032

जानकारी के मुताबिक नए साल के पहले दिन बारां के माथना और सारथल में भी 49 कौओं की मौत के बाद दरा रेंज के गेट के पास भी दो कौए मृत पाए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों से भी कौओं की मौत होने की खबरें सामने आ चुकी है।

इसे देखते हुए प्रदेश में वन्यजीव विभाग से लेकर टाइगर रिजर्व एरिया में बर्ड फ्लू के संक्रमण की रोकथाम के संबंध में एडवाइजरी जारी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...