21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान, जानें क्‍या है वजह-स्कूल और ऑफिस खुलेंगे या नहीं ?

126

Bharat Bandh 2024: कल यानी 21 अगस्त को देशभर के विभिन्न संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर के फैसले के खिलाफ ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। भारत आदिवासी पार्टी, भीम आर्मी समेत देशभर के सभी राजनीतिक दल भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस समेत कुछ अन्य दलों के नेता भी इसका समर्थन करेंगे।

हालांकि भारत बंद के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। साथ ही कुछ जगहों पर निजी कार्यालय भी बंद रह सकते हैं।

दूसरी ओर, इस भारत बंद के दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। क्योंकि सरकारी कार्यालयों और बैंक कार्यालयों को बंद करने के संबंध में सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं आया है, इसलिए इनके खुले रहने की संभावना है।

Bharat Bandh 2024: भारत बंद का कारण क्या है?

मालूम हो कि दलित संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान के पीछे मांग यह है कि देश का सर्वोच्च न्यायालय कोटा के भीतर कोटा के फैसले को वापस ले या इस पर पुनर्विचार करे।

क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

गौरतलब है कि एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर पर अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक ही वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। इसलिए राज्य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण को उपवर्गीकृत कर सकती हैं और इन लोगों के उत्थान के लिए अलग कोटा तय कर सकती हैं। ऐसा करना संविधान के अनुच्छेद 341 के खिलाफ नहीं है।

जानें क्‍या हैं दो शर्त

Related News
1 of 1,085

SC के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं दे सकतीं।

SC में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी का पुख्ता डेटा होना चाहिए।

भारत बंद के दौरान क्‍या बंद रहेगा?

भारत बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
कुछ जगहों पर निजी दफ्तर बंद किए जा सकते हैं।

ये सेवाएं रहेंगी जारी

भारत बंद के दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखने संबंधी अभी तक कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। इसलिए बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे, ऐसा माना जा रहा है।


ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...