हे राम! अयोध्या में भक्ति पथ और रामपथ पर लगीं लाखों रुपये की लाइटें चुरा ले गए चोर

129

Ayodhya Rampath lights stolen: उत्तर-प्रदेश के अयोध्या से अजीबो- गरीब मामला सामने आ रहा है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, अयोध्या में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि चोरों ने सड़कों पर लगी महंगी लाइट्स को अपना निशाना बना लिया।

करीब 50 लाख की लाइटें हुई चोरी

बता दें, Ayodhya विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं। जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। मामला सामन आने के बाद राम जन्मभूमि थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की दर्ज शिकायत के अनुसार यह स्वीकार किया गया कि, फर्म को इस चोरी की जानकारी मई में हुई, लेकिन चोरी के 9 महीने बाद मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है राम मंदिर बनने के बाद रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर बड़ी संख्या में लाइटें लगाई थी गई। रात में लाइट जलने पर रोड का नजारा बेहद सुंदर लगने लगता है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि, जिस इलाके में ये लाइट चोरी हुई है वह अति सुरक्षित माना जाता है।

Related News
1 of 834

चर्चा का विषय बनी लाइटें

पुलिस भी चोरी की इस घटना के बाद असंमज की स्थिति में है। बता दें, अयोध्या में रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान राम लला के दर्शनों को लिए यहां से गुजरते हैं। बावजूद इसके यहां किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। हालांकि, इस पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि, यह लाइट्स रामनगरी की भव्यता को बढ़ाने के लिए लगाई गईं थी। लेकिन जिस तरह से कुछ ही महीनों में ये लाइट्स चोरी हो गई, उसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...