कानपुर: हाईवे पर अचानक धू- धूकर जलने लगा डम्फर, रोका गया यातायात

0 12

कानपुर– रात तकरीबन 11:30 बजे बर्रा 6 हरी मस्जिद के सामने हाईवे के ऊपर डम्फर में अचानक आग लग जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उस मार्ग पर यातायात रोक दिया। 

बता दें Up 41 AT 4828 नंबर का डम्फर झांसी से गिट्टी लाद कर आ रहा था और बाराबंकी जा रहा था। कंडक्टर बबलू मिश्रा और चालाक संजय मिश्रा के अनुसार गिट्टी टायर में फसने से आग लग गयी। हाईवे पर डम्फर धु – धु कर जल रहा था।  जैसे ही स्थानीय लोगों को खबर लगी तो पहले उन्होंने बर्रा इंस्पेक्टर रवी श्रीवास्तव को फोन करके सूचना दी। उसके बाद फिर फायर बिग्रेड को भी मामले से सूचित कराया।

Related News
1 of 1,456

तब तक जनता नगर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह मौके पर आ गए और सूचना देने वाले अलीम एवं सन्तोष सिंह चौहान के साथ तुरन्त हाईवे के ऊपर पहुचे और तत्काल ट्रैफिक को रोका गया। तब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी आ गयी। फिर डम्फर में लगी आग बुझाई गयी। फिलहाल ड्राइवर और कन्डक्टर दोनों सुरक्षित है। आग बुझ जाने के बाद ट्रैफिक पुनः चालू करवा दिया गया। 

(रिपोर्ट -श्वेता सिंह )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...