भारत में बनने जा रही है एशिया की सबसे लंबी सुरंग !

0 9

न्यूज डेस्क– देश में सबसे बड़ी सुरंग बनने जा रही है। यह सुरंग देश ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी सुरंग होगी। इसकी नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रख दी है। पीएम मोदी शनिवार से दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं।

कारगिल जिले में बनने वाली भारत की जोजिला सुरंग का नाम और इसकी खासियतें पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बन गई हैं। इसकी गिनती अभी दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क में होती है। यह सुरंग श्रीनगर, करगिल और लेह के बीच सभी मौसमों में संपर्क मुहैया कराएगी।

Related News
1 of 1,031

इस सुरंग के निर्माण से जोजिला दर्रे को पार करने का समय साढ़े तीन घंटे से घटकर मात्र 15 मिनट हो जाएगा। जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। सर्दियों में बर्फबारी के कारण यह बंद हो जाता है जिससे लद्दाख क्षेत्र का कश्मीर से सड़क संपर्क टूट जाता है।

इस परियोजना में 14.15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का लक्ष्य है जिसमें दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होगी। पांच साल में इसका निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य है। सुरंग निर्माण की लागत 6,809 करोड़ रुपये होगी।

पीएम मोदी ने इसके शिलान्यास के वक्त कहा- ‘मैंने संबंधित मंत्रालय से कहा है कि वह इस परियोजना के पूरा होने के समय को कम करने के रास्ते तलाशे।’ मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को गर्व होगा कि केंद्र और राज्य सरकार इतनी तेजी से विकास कर रही है।

उन्होंने कहा कि निवेश की गई धनराशि स्थानीय परिवारों के पास जाएगी क्योंकि इन परियोजनाओं के जरिए रोजगार पैदा होगा। सरकार के मुताबिक, इस सुरंग से इन क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक – सांस्कृतिक एकीकरण होगा. यह सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...