लद्दाख हिंसा पर बोले वायुसेना प्रमुख- जांबाजों का बलिदान नहीं जाने देंगे व्यर्थ

0 58

हैदराबाद– वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने पूर्वी लद्दाख में हुई भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प पर आज यहां कहा कि गलवान घाटी में जांबाजों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी का भी जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान, नेपाल के बाद अब इस देश को साधने में जुटा चीन

Related News
1 of 1,032

वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘यह बहुत साफ होना चाहिए कि हम किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार और तैनात हैं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान घाटी के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘सैन्य वार्ता के दौरान समझौतों के बाद अस्वीकार्य चीनी कार्रवाई और जवानों की शहादत के बावजूद भी हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास चल रहे हैं कि एलएसी में वर्तमान स्थिति को शांतिपूर्वक हल किया जाए।’

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य यह बताता है कि हमारे जवान हर समय तैयार और सतर्क रहते हैं। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कम समय के बावजूद भी हमने जिस तरह से कार्रवाई की, वह एक छोटा सा उदाहरण है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...