निकाय चुनाव के नतीजों पर AAP और कपिल के बीच खिंचीं तलवारें

0 9

नई दिल्ली– नगर निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद मुँह की खाने वाली लगभग सभी पार्टियों में घमासान तेज हो रहा है। यूपी नगर निकाय चुनावों में पहली बार किस्मत आजमाने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने नतीजों को अपने लिए अच्छी शुरुआत बताया है वहीं पार्टी के बागी नेता तथा पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने AAP पर तंज कसा है।

Related News
1 of 103

पार्टी के सीनियर लीडर डॉ. कुमार विश्वास ने भी नतीजों पर ट्वीट के जरिए अपनी राय सामने रखी है। शुक्रवार को AAP और कपिल मिश्रा के बीच खिंची तलवारें एक बार फिर से म्यान से बाहर आ गईं और मिश्रा के ट्विटर हैंडल को चेंज करने पर शुरू हुआ विवाद जोरदार ‘तू- तू मैं- मैं’ में बदल गया। 

कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल को चेंज करके AAP शब्द हटा दिया और उसके बदले IND लिखकर नया ट्विटर हैंडल बनाया। कपिल ने ट्वीट कर भारद्वाज को खाली डिब्बा बताते हुए चुनौती दी कि मुझे पार्टी से निकाल कर दिखाएं और अभी तो मुझे विधानसभा में बहुत कुछ बोलना है। कपिल ने कहा कि ऐसे ही छाती पर मूंग दलूंगा। इसका जवाब देते हुए भारद्वाज ने कपिल मिश्रा को दिल्ली विधानसभा में हुई वोटिंग की याद दिलाई, जिसमें मिश्रा ने पार्टी ह्विप के चलते पार्टी के फैसले का समर्थन किया था। भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि भैया याद है, मैंने असेंबली में वोटिंग करवाई थी, सब विधायक और पत्रकार आपको देख रहे थे और आपको इसी खाली डिब्बे के इशारे पर उठक-बैठक लगानी पड़ी थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...