जालौन: 24 घण्टे में कोरोना 10 नए मामले, संख्या पहुंची 70

0 159

जालौन: जनपद में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। पिछले 24 घण्टों में बैंक मैनेजर सहित 10 लोगों के संक्रमित पाये जाने से जनपद एक बार फिर हाई एलर्ट पर पहुंच गया है। जनपद में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है। नये मरीजों में 5 एक ही परिवार के सदस्य है। इन 70 मामलों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।

यह भी पढ़ें-घर के बाहर खड़ी बच्ची हुई तेंदुए का शिकार

जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया कि पहला मामला कोंच क्षेत्र से आया जिसमें बंगरा की इलाहाबाद बैंक के मैंनेजर कोरोना पॉजीटिव पाये गये, जबकि कालपी के नई बस्ती इलाके में एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था, जिसकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई तो उसके संपर्क में आये 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोराना पाॅजिटिव आयी है। जो सभी व्यक्ति एक ही परिवार के है। जबकि एक अन्य पॉजीटिव पाया जाने व्यक्ति ग्राम रिनिया का है जो दिल्ली से आया था। जिसका सेम्पल 5 जून को लिया गया था। इसके अलावा कोंच की ही रहने वाली एक महिला पुराने संक्रमित महिला के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव पाई गई, वही उरई में दिल्ली से आई एक महिला भी पॉजीटिव पाई गई, इसके अलावा एक पॉजीटिव कुठौंद के बाबली गांव में महिला पाई गई, जिससे पिछले 24 घण्टों में जनपद में कोरोना के 10 मामले आये है।

Related News
1 of 35

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय महिला आयोग ने गर्भवती महिला की मौत पर लिया संज्ञान

जनपद में अब कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर 70 हो गयी है। जिसमें एक्टिव केस की संख्या 25 हो गई है, जबकि 4 हो गई और 41 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है। कोंच और कालपी नगर में एकाएक मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने दोनों को सील कर दिया है साथ ही सभी लोगों को हिदायत दी है कि वह अपने घरों से ना निकले जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने इन कोरोना पॉजिटिव इलाकों का दौरा किया है साथ ही सभी लोगों की कांटेक्ट रेसिंग की जा रही है जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे। जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ और कालपी नगर के सील होने के बाद इन इलाकों में होम डिलीवरी के माध्यम से राशन भेजा जाएगा इनके कांटेक्ट नंबर नगर पालिका और उप जिलाधिकारी के माध्यम से अनाउंसमेंट कराए जा रहे हैं।

डीएम ने बताया कि पहुंच नगर के लोग इन नम्बर 8318841138, 8687544320, 9450881462, 9044455380, 8009788976 पर काल करके राशन मंगा सकते है, जो भी होम डिलेवरी के माध्यम से राशन मगायेगा उसे कम से कम 500 रुपये का राशन मंगाना होगा।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...