विधायक ने जरूरतमंदो व गरीब बेटियों की शादी के लिए किया ये….

0 77

लखीमपुर खीरी:पलिया विधायक रोमी साहनी ने अपने आवास गोला पर आए गरीब जरूरतमंदो को दी आर्थिक मदद, ब्लॉक बांकेगंज की ग्रामसभा डाटपुर ग्रंट के ग्राम रामपुर की राधा देवी ने विधायक को बताया कि उनकी लड़की शिवानी की शादी है और मेरे पास शादी के खर्च के लिए रुपये नहीं है यह सुनकर विधायक रोमी साहनी ने राधा देवी को 2000 दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।

यह भी पढ़ें-जालौन: 24 घण्टे में कोरोना 10 नए मामले, संख्या पहुंची 70

Related News
1 of 13

बांकेगंज के ग्राम राजनगर की रेशमकलां पत्नी राजेश के इलाज के लिए विधायक ने 5000 पाँच हजार रुपए की मदद की,एवं रामासरे के इलाज के लिए विधायक ने 5000 पांच हजार रुपये की मदद दी व ग्रामसभा सौंखिया के ग्राम राजेपुर के निवासी दिव्यांग सुरेन्द्र ने विधायक को बताया कि मेरा छप्पर आंधी तूफान में उड़ गया है अब दूसरा छप्पर डालने के लिए मेरे पास रुपये नहीं हैं तो विधायक ने दिव्यांग सुरेन्द्र को 1000 एक हजार रुपये देकर उसकी आर्थिक मदद की व द्वारिका प्रसाद के इलाज के लिए विधायक रोमी साहनी ने 5000 पाँच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।

गोला क्षेत्र के ग्राम पिपरिया बुजुर्ग की महिला मीना ने विधायक को बताया कि मेरी लड़की रोहणी की शादी के लिए मेरे पास रुपये नहीं हैं तो विधायक रोमी साहनी ने मीना देवी को 1000 एक हजार रुपए दिए व ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम रायपुर ग्रंट न0 11 की ममता देवी को उसके पति रंजीत गौतम के इलाज के लिए 1500 पंद्रह सौ रुपए दिए, व सावित्री देवी ग्राम नकहाघाट ग्रामसभा सुआबोझ को 1000 एक हजार रुपए की आर्थिक मदद दी, संतोषी की शादी के लिए विधायक ने 5000 पाँच हजार रुपये दिए व ग्राम प्रतापपुर की पिंकी देवी,संक्रान्ति ग्राम सूरजनपुर,कलुई ,जगरानी पत्नी नवदू,सोनवती पत्नी रिपुसूदन, एकमी,केवली पत्नी तिलक,शवाना बानो, नूरजहा शबीना बेगम, अनिल कुमार, व मीरा देवी सहित तमाम लोगो को आर्थिक मदद दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...