उत्तर प्रदेश AIMIM अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ FIR दर्ज
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। गाजीपुर सैदपुर पुलिस के मुताबिक शौकत अली ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में विवादित बयान दिया था। इसी के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भड़काऊ बयान देने का आरोप
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ गाजीपुर के सैदपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसका संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि शौकत अली के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीएम योगी के ‘कठमुल्ला’ वाले बयान पर की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली भितरी आए थे और एक जनसभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘कठमुल्ला’ वाले बयान पर टिप्पणी की थी। हाल ही में सीएम योगी ने विधानसभा में भाषा विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम पर हमला बोलते हुए ‘कठमुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल किया था।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)