यूपी दिवस : दूसरे दिन भी सीएम योगी किया कई योजनाओं का शुभारंभ

0 28

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में 24 जनवरी से शुरु हुआ ‘यूपी दिवस’ का प्रथम समारोह 26 जनवरी तक चलेगा।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया था।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित कई मंत्रियों व अधिकारियों ने शिरकत की थी।

दरअसल यूपी दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन भी सीएम योगी ने कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री, मंत्री सुरेश राणा सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया। इस दौरान सीएम योगी को पगड़ी पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने देशी खाना और कुल्लढ की चाय का भी आनंद लिया।

Related News
1 of 1,456

वहीं कार्यक्रम का लुप्त उठाने आये हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। पिछली सरकारों पर भी सीएम योगी ने जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने अवध शिल्प ग्राम का आयोजन कराने वाले मंत्रियों और अधिकारियों का भी शुक्रिया उदा किया।

दूसरे दिन इन योजनाओं का हुआ शुभारंभ

यूपी दिवस के दूसरे दिन 25 जनवरी को कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। ‘जर्नी ऑफ किसान पाठशाला’ पुस्तक एवं सीडी का विमोचन किया गया। कृषि विभाग की वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। मंडी समितियों के ट्रेडर्स/पंजीकृत कमीशन एजेंट के लिए ई-लाइसेंस सुविधा का उद्घाटन किया गया। किसानों के लिए ‘बाजार मूल्य की खोज’ वेबसाइट का उद्घाटन किया गया। वर्मी कंपोस्ट, सोलर पंप, एग्री जंक्शन, कास्ट हायरिंग लाभार्थियों को चयन पत्र का विवरण दिया गया। गौरतलब है कि यूपी दिवस के पहले दिन 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण हुआ था।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...