69 वर्ष के हुए पीएम मोदी बधाइयों का लगा तांता,कई नेताओं ने किया विश

गृह मंत्री व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर कर दी बधाई

0 21

न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को 69 साल के हो गए हैं। मंगलवार को जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में हैं और अपनी मां का आशीर्वाद लेंगे। जन्मदिन के अवसर पर हर कोई प्रधानमंत्री को बधाई दे रहा है। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी। अमित शाह के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा के नेताओं ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री को बधाई दी।

Related News
1 of 618

‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

अमित शाह गृह मंत्री

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।’केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की अगुवाई में दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है और भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है।

विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर बधाई दी। विदेश मंत्री ने लिखा कि पीएम मोदी की अगुवाई में एक नया इंडिया बन रहा है, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...