CORONA से लड़ने के लिए खिलाड़ियों की मदद लेंगे पीएम मोदी

गांगुली, तेंदुलकर, सहवाग और विराट कोहली जैसे दिग्गज होंगे शामिल

0 48

कोरोना वायरस (corona) से लड़ने व जनता तक संदेश पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब खेल से जुड़ी हस्तियों से बातचीत करेंगे। इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है।

ये भी पढ़ें..कोरोना से जंग में पीएम मोदी की एक और अपील- 5 अप्रैल की रात मांगे 9 मिनट

सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री देश भर के खेल हस्तियों से बात करेंगे क्योंकि वह कोविड-19 (corona) के इस मुश्किल समय में देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है। ‘प्रधानमंत्री ना केवल गांगुली, तेंदुलकर और कोहली से कॉन्फ्रेंस कॉल करेंगे बल्कि देश के उन अन्य खेल हस्तियां भी बातचीत करेंगे होंगी जो आगे बढ़कर लोगों को यह संदेश दे सकें कि कोरोनावायरस (corona) के खिलाफ लड़ाई में लोग घरों के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहें।’

Related News
1 of 253
IPL 2020 को अक्टूबर-नवंबर में कराने की तैयारी

यही नहीं बातचीत के दौरान क्रिकेट और आईपीएल से जुडी बातों पर भी चर्चा होगी, सूत्र ने कहा, ‘अगर आप पूछ रहे हैं कि क्या आईपीएल के भविष्य पर कोई फैसला होगा तो ऐसा नहीं होगा।’कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया जा चुका है और बीसीसीआई अब इसे अक्टूबर-नवंबर के विंडो में कराने की सोच रही है।

लेकिन यह तभी हो संभव हो सकता है जब आईसीसी आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तारीखों में बदलाव करने के बारे में सोचे क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में ही इस विश्व कप का आयोजन होना है।

ये भी पढ़ें..Lockdown: PM मोदी ने देशवासियों को बताया फिटनेस मंत्र, शेयर किया वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...