जागरूक मतदाता: दादी सास को कंधे पर लादकर 300 मीटर दूर बूथ तक लेकर पहुंची बहू

0 23

लखनऊ–नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जहाँ एक तरफ वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के चलते कई मतदाताओं को मायूस होना पड़ा ; वहीं दूसरी तरफ वोट डालने के लिए कई मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। ऐसा ही कुछ हुआ राजधानी के आलम नगर वार्ड में। यहां एक महिला अपनी दादी सास को कंधे पर लादकर 300 मीटर दूर बूथ तक लेकर पहुंची और वोट डलवाया। 

 

पारा थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रीति के पति बिजनेसमैन हैं और वो अपने काम से दिल्ली गए थे । प्रीती के सास-ससुर इस समय गांव में हैं। घर पर कोई नहीं था, इसलिए अपनी दादी सास को वोट डलवाने के लिए वह खुद ही उनको लेकर निकल पड़ी । प्रीती के घर से बूथ की दूरी महज 300 मीटर थी। 

Related News
1 of 103

इसे भी पढ़ें :-जागरूक मतदाता : विदाई से पहले शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंची दुल्हन

प्रीती ने  बताया कि उसका जन्म हमीरपुर जि‍ले के एक छोटे से गांव में हुआ था। पापा सरकारी डिपार्टमेंट में हैं और मम्मी हाउसवाइफ। मायके में उनके अलावा दो बड़े भाई भी हैं। प्रीती के पैदा होने से पहले ही उनकी दादी की मौत हो गई थी ; इसलिए उसे कभी दादी का प्यार नहीं मिला। 2 साल पहले जब प्रीती की शादी लखनऊ में हुई तो उसे यहां सास-ससुर के अलावा दादी सास का भी प्यार मिला। दादी सास की उम्र अब 96 हो गई है। 

दादी सास (भूरी देवी) ने कहा, “पोते से ज्यादा ये बहू मुझे प्यार करती है। एक पल भी मुझे अकेलापन महसूस नहीं होने देती। आज भी मेरे बार-बार मना करने पर वो मुझे वोटिंग के लिए अपने कंधे पर लादकर ले गई।”

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...