विधायक के इस कारनामे से नाराज अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला

0 654

मध्यप्रदेश राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के विधायक ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर दिया. ये खबर सामने आने के बाद अखिलेश यादव एक्शन में आ गए और तत्काल प्रभाव से मध्यप्रदेश के बिजवार से सपा विधायक राजेश शुक्ला को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए निष्काषित कर दिया.

ये भी पढ़ें.. शस्त्र रखने वालों के लिए बुरी खबर, अब ये करते ही निरस्त होंगे लाइसेंस

सपा के एक और बसपा के दो विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. इसका नतीजा ये रहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश में दो सीटें सीतने में कामयाब हो गई. जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट पर जीत मिली. सपा विधायक के भाजपा के पाले में जाने से पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही थी.

एक्शन में अखिलेश यादव…
Related News
1 of 594

डैमेज कंट्रोल करने के लिए अखिलेश ने सख्त कदम उठाकर ये संकेत दे दिए कि अगर कोई पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर काम करेगा तो उसे ऐसी ही सजा दी जाएगी. बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों एक्शन में दिखाई दे रहे हैं.

चाइनीज मछलियों का गंगा-यमुना सहित कई नदियों पर कब्जा

वो लगातार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से वीडियो चैट के जरिए संवाद कर उनका हालचाल ले रहे हैं. साथ ही वो क्षेत्र की समस्याओं को भी जानने का काम कर रहे हैं. अखिलेश लगातार बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं.

ये भी पढें..योग दिवस पर BJP सांसद ने की अग्नि साधना, घटाया 25 किलो वजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...