भारत की पहली पारी 474 रनों पर सिमटी, विजय व धवन ने जड़ा शतक

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क– अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे ऐतिहासिक मैच के पहले टेस्ट में भारत ने 474 रन बनाए है। मैच के  पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 347 रन बनाने थे। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने शानदार 71 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया था।

हार्दिक के आउट होने तक टीम का स्कोर 440 हो चुका था। अंतिम विकेट के लिए उमेश यादव ने 21 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेली। टीम का अंतिम विकेट 105वें ओवर में ईशांत शर्मा के रूप में गिरा जो 8 रन बनाकर राशिद खान के शिकार बने।

अफगानिस्तान की ओर से यामिल अहमदजई ने तीन बल्लेलाजों को पावेलियन का रास्ता दिखाया। साथ ही राशिद खान ने दो जबकि मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने एक-एक विकेट लिए।उससे पहले 99वें ओवर में  रवींद्र जडेजा को मोहम्मद नबी ने रहमत के हाथों कैच कराया।

जडेजा  केवल 20 रन ही बना सके। उसके अगले ही ओवर में हार्दिक विकेट के पीछे जजाई को वफादार की गेंद पर कैच दे बैठे। पारी के 95 ओवर में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने मिलकर टीम का स्कोर 400 तक पहुंचाया।  फिर 97 ओवर के बाद हार्दिका पांड्या  52 रन (85 गेंद) और रविंद्र जडेजा 18 रन (27 गेंद) रन बनाकर खेल रहे थे। 

दूसरे दिन का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

Related News
1 of 252

पहले दिन टीम इंडिया ने 347 रन बनाए थे। भारत के 6 बल्लेबाज आउट होने के बाद दूसरे दिन क्रीज पर हार्दिक पांड्या के साथ रविचंद्रन अश्विन ने ही संभलकर खेलते हुए शुरुआत की, लेकिन अश्विन ज्यादा देर तक अपना विकेट नहीं बचा सके और दिन के आठवें ओवर में ही आउट हो गए । पारी के 85वें  ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 367 हो चुका था। हार्दिक 20 रन और अश्विन 17 रन बना चुके थे लेकिन इसके अगले ही ओवर में अहमदजई की गेंद पर अश्विन विकेट कीपर अफसर जजाई को कैच दे बैठे।

धवन व मुरली विजय ने जमाया शतक

अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन शुरु के पहले दो सत्रों में भारतीय टीम के बल्लेबाज छाए रहे लेकिन तीसरे सत्र में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों ने वापसी की। पहले दिन के शुरुआती दो सत्र भारत के शिखर धवन और मुरली विजय के नाम रहे। दोनों ने शतक बनाए। शिखर टेस्ट मैच के पहले सत्र में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। यह शिखर के करियर का सातवां शतक था वहीं मुरली विजय ने भी अपने करियर का 11वां शतक लगाया। इसके अलावा लोकेश राहुल ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। 

कप्तान ने किया निराश

लेकिन तीसरे सत्र में अफगानिस्तान ने वापसी करते हुए भारत के छह विकेट गिरा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर  347 हो गया था। क्रीज पर हार्दिक पांड्या (10) और रविचंद्रन अश्विन (7) खेल रहे थे। टीम के इस स्कोर में शिखर धवन के 107 रन, मुरली विजय के 105 रन, और लोकेश राहुल के 54 रनों का अहम योगदान था। तीसरे सत्र में भारत के कुल पांच विकेट गिरे जिसमें दिनेश कार्तिक का रन आउट होना भी शामिल रहा। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे केवल 10 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा ने लंबी पारी खेलने की कोशिश जरूर की लेकिन वे केवल 35 रन बनाकर मुजीब उर रहमान के शिकार बन गए। उन्हें मोहम्मद नबी ने कैच किया। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिनेश कार्तिक का आउट होना रहा जो केवल 4 रन बनाकर रनआउट हो गए।

टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

पहले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय ने इस फैसले को सही साबित किया। लंच तक भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया था और शिखर धवन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच के 26वें ओवर में ही अपने करियर का सातवां शतक लगा दिया। तेजी से बल्लेबाजी कर रहे धवन ने  20वें ओवर में ही भारत का स्कोर 100 के पार करा दिया था। लंच तक 26वें ओवर के बाद ही शिखर ने राशिद खान की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ ही टीम का स्कोर भी 150 तक पहुंचा दिया। लंच तक भारत का स्कोर 158 रन था और शिखर 104 और  मुरली विजय 41 रन बनाकर खेल रहे थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...