फर्ची टीचर केसः अनामिका ने खोली पोल, अधिकारियों पर कार्रवाई तय

अचानक बीएसए ऑफिस पहुंची अनामिका शुक्ला से किए कई खुलासे...

0 234

उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में नौकरी करने के खुलासे के बाद मीडिया की सुर्खियां में आई फर्जी टीचर अनामिका शुक्ला मामले में रोज नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। अब इस केस में नया मोड़ आ गया है।

ये भी पढ़ें..फर्जी टीचर केस में आया नया मोड़, असली अनामिका ने किए कई खुलासे

यूपी के चर्चित अनामिका शुक्ला फर्जी टीचर केस में मंगलवार को नए खुलासे के बाद अधिकारियों और शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

अचानक बीएसए ऑफिस पहुंची अनामिका

दरअसल गोंडा के बीएसए आफिस में पहुंची अनामिका शुक्ला नाम की महिला का दावा है कि उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर ही कई जगह पर फर्जी नौकरियां की जा रही हैं। अनामिका ने बताया कि उसने 2017 में आवेदन किया था लेकिन उसके बाद कभी नौकरी नहीं की। ऐसे में अब सवाल उठने लगा किस तरह प्रमाण पत्रों की फोटो काॅपी के आधार पर नौकरी मिल सकती है। अभी भी इस केस में ऐसे कई सवाल है जिनकी पड़ताल पुलिस करेगी।

Related News
1 of 810
अधिकारियों पर खड़े हुए ये सावल…
  •  मूल दस्तावेजों का सत्यापन क्यों नहीं कराया गया ?
  • इस पूरे प्रकरण में कहीं कोई बड़ा भर्ती रैकेट तो काम नहीं कर रहा ?
  • नियुक्ति प्रक्रिया में जिले के सभी बड़े अधिकारी शामिल होते हैँ, ऐसे में सभी से चूक कैसे हो सकती है ?
  • ओरिजनल प्रमाण पत्र क्यों नहीं देखे गए ?
  • कई जिलों में अनामिका अनुपस्थित थी तो वेतन कैसे दिया गया ?
  • जिन स्कूलों में अनामिका की तैनाती थी वहां लड़कियां रहती हैं, ऐसे में अगर अनामिका अनुपस्थित चल रही थी तो कभी सवाल क्यों नहीं खड़े हुए।
नियुक्ति ये लोग होते है शामिल…

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में संविदा के आधार पर 11 महीने 29 दिन की होती है नियुक्ति होती है। चयन कमेटी के अध्यक्ष डायट प्राचार्य होते हैं। बीएसए सदस्य सचिव, जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, मनोवैज्ञानिक आदि कमेटी में होते हैं। यहां मूल दस्तावेज जमा नहीं होते, काउंसिलिंग के बाद वापस हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें..जब अचानक हैंडपंप से निकलने लगा सोना, देखकर प्रशासन भी हुआ हैरान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...