बाराबंकी में बड़ा हादसा, घाघरा नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

171

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घाघरा नदी में नहाते समय पांच बच्चे डूब गये (Five children drowned)। घाघरा नदी में बच्चों के डूबने की खबर के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया जिसमें अब तक दो बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि, तीन बच्चे अभी भी लापता हैं। घटना शनिवार दोपहर की बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

बच्चों की उम्र 12 से 15 साल

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को टिकैतनगर थाना क्षेत्र में घाघरा नदी के किनारे स्थित चिर्रा गांव के 5 बच्चे, जिनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है, नदी पर पहुंच गए थे। दोपहर में सभी लोग नहा रहे थे। इसी दौरान उसके डूबने की खबर सामने आई, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। कई ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। नाविकों की मदद से बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया गया।

स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। फिलहाल दो बच्चों के शव पानी से बाहर निकाल लिए गए हैं। लेकिन, बाकी बच्चों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि डूबने वाले बच्चों में से दो सगे भाई हैं और बाकी तीन बच्चे भी उनके रिश्तेदार हैं। फिलहाल मौके पर तमाम स्थानीय अधिकारी पहुंच गए हैं। डूबने वालों में नूर आलम, अहमद रजा, हमजा, शफ अहमद, महमूद आलम और अमन शामिल हैं। इनमें से शफ अहमद और अमन के शव निकाल लिए गए हैं।

Related News
1 of 809

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पांच बच्चों के नदी में डूबने की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डूबने वालों में दो सगे भाई और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं जो चिर्रा गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा तब हुआ जब शनिवार की दोपहर बच्चे नहाने के लिए नदी में गये थे। जब तक परिवार को इस बात का पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...