निकाय चुनाव: आज शाम से थम जायेगा प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार

0 14

लखनऊ– प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार सोमवार शाम को खत्म हो जाएगा। पहले चरण में 24 जिलों में 22 नवम्बर को मतदान होगा। कल से वोटर्स को वोटिंग पर्ची मिलेगी। इसके साथ ही ईवीएम को चेक करने के बाद उसमें उम्मीदवारों के नाम डाले जाएंगे।

Related News
1 of 103

 

प्रथम चरण के अंतर्गत शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिले शामिल हैं। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में पांच नगर निगम मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, फैजाबाद और गोरखपुर हैं। इनके अलावा 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतें हैं। इस तरह से पहले चरण में कुल 230 निकायों के 4095 वार्डों में बुधवार 22 नवम्बर को मतदान होगा।

पहले चरण में 5 नगर निगम के मेयर पद के लिए कुल 56 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 33 पुरूष और 23 महिलाएं हैं। इनके अलावा पार्षद पद के लिए 3856 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 2426 पुरूष और 1430 महिलाएं हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...